नवागत सीडीओ ने चार्ज ग्रहण करने के बाद अधिकारियों संग की बैठक
फिरोजाबाद। जनपद में 32 वें मुख्य विकास अधिकारी के रूप में दीक्षा जैन ने आज पूर्वाह्न में पदभार ग्रहण कर लिया है। दीक्षा जैन वर्ष 2019 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी हैं तथा आॅल इण्डिया में वह 22वीं रैंक पर चयनित हैं।
सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने विकास भवन कार्यालयों के कार्यालाध्यक्षों एवं विभागीय अधिकारियों की पूर्वाह्न में 11 बजे बैठक बुलाकर विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होने किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों एवं उनके अभिभावकों को विभिन्न विभागों से लाभ प्रदान कराने, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, अमृत सरोवर की प्रगति, ग्रामीण क्षेत्रांे में स्वच्छता अभियान, विभिन्न प्रकार की पेंशन, मनरेगा कार्यों, स्वतः रोजगार के कार्य, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से अद्यावधिक प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों को और अधिक गति प्रदान कराते हुए लक्ष्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होेने स्पष्ट रूप से कहा कि ग्राम स्तर से जुडे विकास कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के दायित्व निर्वहन में कोई कोताही नहीं की जानी है। उन्होने कहा कि जनता की आवश्यक समस्याओं का निस्तारण समय से कराना है। बैठक में जिला विकास अधिकारी व उपायुक्त स्वतः रोजगार, परियोजना निदेशक व उपायुक्त, मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछडावर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी, नेडा आदि उपस्थित रहंे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh