क्रीड़ा भारती की रूप सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने मचाया धमाल
फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती मातृशक्ति द्वारा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में किया गया। जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रांत सह मंत्री अभिषेक क्रांति, महानगर प्रमुख स्नेहलता शर्मा व मार्गदर्शक नीलमणि दीदी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई, हनुमान जी, श्रीकृष्ण-राधा, जल बचाओ, सोशल मीडिया अभिशाप, दहेज उत्पीड़ित बहू, सुदामा, अर्धनारीश्वर रूपों में सुंदर-सुंदर प्रस्तुति दी। बच्चों मनमोहक प्रस्तुतियां देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डा. निधि मिश्रा व मीत कौर ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।मातृशक्ति सह संयोजक विशाखा जैसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कनिष्ठ वर्ग में यति बंसल प्रथम, आरोही मित्तल द्वितीय, खुशी तृतीय, इनाया जिंदल चतुर्थ व वरिष्ठ वर्ग में समृद्धि प्रथम, अंशुमन मित्तल द्वितीय, प्रखर तृतीय, खुशी गुप्ता चतुर्थ विजेता को मुख्य अतिथि सौरभ जौहरी, रीमा यादव, निधि मिश्रा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष नीतिका उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष रोहित राजपूत, प्रचार प्रमुख दीपक कुशवाह, कृष्णा परिहार, मुकुल शंखवार, मोहिनी अग्रवाल, आकांक्षा मित्तल, ईशा, अंशुल गुप्ता, आशा पोरवाल, अनुपम शर्मा, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh