सुहागनगरी में बनेंगे आॅटो स्टैंड, डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देशन व नेतृत्व में परिवहन, नगर निगम व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से शहर के ट्रैफिक व जाम से मुक्ति दिलाने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए शहर के प्रमुख चार चैराहे नबाब तिराहा राजा का ताल, जैन मंदिर सुभाष चैराहा, फिरोजाबाद क्लब चैराहा व कोटला चुंगी चैराहा को चिन्हित कर आॅटो स्टैण्ड बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। शनिवार को जिलाधिकारी रव रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने क्लब चैराहा, कोटला चुंगी व जैन मन्दिर चैराहा का निरीक्षण कर परिवहन विभाग, नगर निगम व पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कर्दम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद की यातायात व्यवस्था सुधार के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। जिसके अंतर्गत जनपद के महत्वपूर्ण छह चैराहे चिन्हित किए गए है, जिसमें से सिरसागंज और टूंडला मेें आॅटो स्टैण्ड बनाकर क्रियाशील किए जा रहें है, शेष शहर के महत्वपूर्ण चार चैराहों को चिन्हित किया गया है। जिसमें नबाब तिराहा राजा का ताल, जैन मंदिर सुभाष चैराहा, फिरोजाबाद क्लब चैराहा व कोटला चुंगी चैराहा सम्मिलित है। उन्होने बताया कि टूंडला की ओर से आने वाले आॅटो को रोकने के लिए नबाब तिराहे पर आॅटो स्टैंड बनाया गया है। टूंडला की ओर से आने वाले आॅटो नबाब तिराहे तक चलेंगे। इसके बाद नबाब तिराहे से आॅटो चालक जैन मन्दिर तक सवारियां ला सकेंगे। वहीं डबरई से आने वाले आॅटो के लिए फ्लाई ओवर से उतरने के बाद विराम स्थल बनाया गया है। इसी प्रकार जैन मंदिर चैराहें पर रैलिंग से आॅटो के लिए विराम स्थल बनाया गया है, आॅटो चालक यहीं से सवारियां भर सकेंगे। इससे डग्गेमार वाहन व आॅटो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगेगा और शहर के नागरिकों को जाम की समस्या से निदान मिलेगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh