सीवर लाइनों की सफाई हेतु जेटिंग मशीनों का किया उद्घाटन
फिरोजाबाद। जलकल विभाग में 50 लाख की लागत से आई सीवर लाइनों की सफाई हेतु एक बड़ी जेटिंग मशीन एवं एक बोलेरो माउण्ट मिनी जेटिंग मशीन का मेयर नूतन राठौर व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि हर वार्ड में रोस्टर के हिसाब से क्षेत्र में भेजा जाए। जिसकी फोटोग्राफ भी अपडेट की जायें। इस दौरान जलकल महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 210