1.23 करोड रूपये से होगा शहर की सड़कों व गलियों का निर्माण
मेयर ने पार्षदों संग रखी निर्माण कार्य की आधारशिला
फिरोजाबाद। शनिवार को मेयर नूतन राठौर ने 1.23 करोड की धनराशि से होने वाले निर्माण कार्यो का शुभारंभ करते हुए निर्माण कार्यो का जायजा लिया। जंहा खामिया मिली उन्हे ठीक करने के हिदायत दी।
शनिवार को महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों के संग नगर निगम के वार्ड नम्बर 21 में लज्जाराम के मकान से ज्ञानेश्वरी स्कूल तक क्षतिग्रस्त कच्ची गली तथा नाला पटरी पर आर.सी.सी. नाली व सी.सी. द्वारा सडक निर्माण कार्य शुरू हुआ। मौहल्ला गुरूदेव नगर मंे क्षतिग्रस्त मार्ग, मोती नगर में राजेन्द्र यादव के मकान से नाले की पुलिया (हाॅली किड्स एकेडमी) तक कच्ची नाला पटरी पर आर.सी.सी. द्वारा नाली एवं इंटर लाकिंग सडक निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। फतेहाबाद रोड पर ठाकुरदास के मकान से धर्मेन्द्र के मकान तक नाली एवं सी.सी. द्वारा सडक निर्माण कार्य शुरू हुआ। इस दौरान पार्षदगण विमला राठौर, मीरा शर्मा, विनोद राठौर, राजू गोरख, देवेन्द्र कुशवाहा, संजय राठौर डा. एसपी लहरी, गेंदालाल राठौर, राजवीर सिंह, चंद्रशेखर चक, गंगाप्रसाद, सुनहरी लाल, महाराज सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media