चंद मिनटों की बारिश में मेडिकल काॅलेज के बाहर का सर्विस रोड जलमग्न
समाजसेवी चंद्रमोहन चक्रवर्ती ने कहा स्मार्ट सिटी सिर्फ कागजों में बोले यहां नहीं कोई सफाई
कहना नगर निगम है सोया हुआ, गंदे पानी से होकर गुजरे मरीज व तीमारदार
फिरोजाबाद-चंद मिनटों की बारिश में मेडिकल काॅलेज के बाहर की सर्विस रोड जलमग्न हो गई। जिस कारण मेडिकल काॅलेज में आने वाले मरीज व तीमारदार गंदे पानी से होकर निकल रहे थे साथ ही कह रहे थे स्मार्ट सिटी क्या इसे कहते हैं, वहीं एक समाजसेवी ने तो यह तक कह दिया कि स्मार्ट सिटी सिर्फ कागजों में है।उक्त समाजसेवी चन्द्रमोहन चक्रवर्ती का कहना था फिरोजाबाद का नगर निगम सोया हुआ नहीं है उन्हें ये दिखाई नहीं दे रहा कि नगर निगम के दायरे में ही यह हास्पीटल है यहां कोई सफाई व्यवस्था नहीं है, सफाई के नाम पर जीरो है। स्मार्ट सिटी के सवाल पर कहा सिर्फ कागजों में है केवल 15 बीस मिनट की बारिश में यह सर्विस रोड जलभराव की समस्या से जूझ गया।