पुलिस ने बुझाई आग, जांच को भेजे अवशेष
फिरोजाबाद। ससुरालीजनों ने विवाहिता की हत्या कर दी। उसके बाद खेत पर शव जलाकर फरार हो गए। दूसरे दिन शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य लिए हैं। मायका पक्ष का आरोप है कि दहेज की खातिर ससुरालीजनों ने उसकी बहन की हत्या की है। इस मामले में पुलिस ने पति समेत छह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
टूंडला थाना क्षेत्र के गांव नगला हरीशचंद्र निवासी राजेश कुमार ने अपनी पुत्री विनीता (27) की शादी वर्ष 2013 में मक्खनपुर के गांव निहालपुर निवासी अवनीश यादव के साथ की थी। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति व अन्य ससुरालीजन उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे। इसकी शिकायत विनीता ने मायके में की थी। मायके पक्ष के लोगों ने निहालपुर में पंचायत कर ससुरालीजनों को समझाया, लेकिन बात नहीं बनी। आरोप है देर रात ससुरालीजनों ने विनीता की हत्या कर चुपचाप शव खेत पर जला दिया। इसके बाद मकान में ताला बंद कर फरार हो गए। विनीता और उसका पति अवनीश गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करते थे। दोनों गुरुवार शाम वहां से घर पहुंचे थे। विनीता छह साल के बेटे की मां थी। सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी निहालपुर पहुंच गए। करीब सात बजे विवाहिता की हत्या की सूचना पर सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार और इंस्पेक्टर मक्खनपुर महेश कुमार शव जलाए जाने वाले स्थान पर पहुंचे। उस वक्त चिता की आग जल रही थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझवा कर शव का अवशेष कब्जे में लिया। विनीता के पिता राजेश कुमार ने पति अवनीश कुमार, जेठ मुनींद्र, मुकेश, अक्षय, श्याम और ननदोई महादीप के खिलाफ हत्या, दहेज अधिनियम और हत्या कर साक्ष्य मिटाने के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि हत्यारोपितों की तलाश की जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh