फिरोजाबाद। जिला प्रधान संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानों की समस्याओं को लेकर कलैक्ट्रेट पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रधानों की समस्या रखी। साथ ही साडूपुर के प्रधान के अधिकार बहाल करने को लेकर प्रत्यावेदन दिया।
प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने जिलाधिकारी रवि रंजन से साडूपुर के प्रधान के अधिकार बहाल किए जाने मांग करते हुए कहा कि पंचायत सचिव ज्योत्सना अग्रहरि ने प्रधान से डोंगल प्राप्त करके राहुल चैधरी नाम के कंप्यूटर ऑपरेटर से प्रधान की बिना जानकारी के धनराशि निकाल ली। जानकारी होने पर प्रधान ने सचिव के इस भ्रष्ट कारनामे की शिकायत की तो जांच में भी सचिव को दोषी पाया गया और उसे निलंबित कर दिया गया। प्रधान को भी दोषी दर्शाकर उनके अधिकार सीज कर दिए गए। उन्होंने कहा कि अब सचिव को बहाल कर दिया गया है। परंतु प्रधान के अधिकार सभी बहाल नहीं किए गए हैं। जो पक्षपातपूर्ण व्यवहार है जबकि समस्त प्रशासन की जानकारी में है कि भ्रष्टाचार प्रधान की बिना जानकारी के सचिव द्वारा किया गया है। साथ ही कहा कि एक महिला द्वारा प्रधान मोहम्मदपुर बिहारीपुर के विरुद्ध पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई गई जो जांच में झूठी पाई गई और पुलिस द्वारा शिकायत समाप्त कर दी गई। राजनैतिक दबाव बनने पर पुलिस द्वारा प्रधान के विरुद्ध एनसीआर चार दिन बाद उसी झूठी शिकायत पर दर्ज कर ली गई जो पूरी तरह से गलत है। प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण शीघ्र नहीं किया गया तो संगठन सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य होगा। प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष राहुल यादव एडवोकेट, जिला प्रभारी राजेश प्रताप सिंह, ब्लॉकध्यक्ष नारखी अवधेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूरन सिंह फौजी, प्रधान रामशरण, अरविंद कुमार, श्याम बाबू, रंजन कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh