महात्मा गांधी गल्र्स इंटर कॉलेज में आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता
छात्राओं को कचरा प्रबंधन व सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। अमृत योजना के तहत महात्मा गांधी गल्र्स इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही छात्राओं को सूखे, गीले कूड़े व सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया गया।
शुक्रवार को महात्मा गांधी गल्र्स इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही प्रधानाचार्या डा. नीतू यादव ने छात्राओं को शपथ दिलाते हुए गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग करके डस्टबिन में डालेंगे और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे। लायन सर्विसेस लिमिटेड (एलएसएल) के प्रोजेक्ट हेड विपिन कुमार ने कहा कि गीले कूड़े में फलों, सब्जियों व अंडे के छिलके, चायपत्ती, बचा हुआ खाना, चिकन, मछली की हड्डियां आदि गीले कचरे की श्रेणी में आते है। उक्त कचरे के लिए हरे डस्टबिन का प्रयोग करें। इस दौरान चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सुनील सिंह, ऑपरेशन मैनेजर ओशो दीप, सुपरवाइजर अनुराग यादव तथा आईईसी टीम के लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media