फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग विकास नायक तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक के दौरान जिला पर्यावरण समिति द्वारा वर्षाकाल 2022 में कराये गए वृक्षारोपण, स्थलों की जिओ टैगिंग एवं वनीकरण क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए गए उपायों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह वृक्षारोपण क्षेत्रों का स्थलीय सत्यापन के साथ-साथ, वृक्षारोपण सफलता प्रतिशत का आकलन भी करें।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने डिस्ट्रिक्ट एनवायरमंेट प्लान पर जोर देते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वह प्लान के अनुसार कार्य करें और जनपद का पर्यावरण बेहतर रखने में अपना योगदान करें। जिलाधिकारी द्वारा अन्य विभागों को निर्देश दिए गए है कि किसी विभाग के पास नर्सरी स्थापित करने हेतु भूमि उपलब्ध हो तो वन विभाग को सूचना उपलब्ध कराये। जिससे वन विभाग द्वारा उस भूमि पर नई नर्सरियों की स्थापना की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा सिचाई विभाग को नहर के किनारे वृक्षारोपण हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देश दिये गये। वहीं टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद एवं मदनपुर ब्लाक में यमुना नदी के किनारे चयनित 34 ग्राम सभाओं में गंगा ग्राम सेवा समिति का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से यमुना नदी के किनारे विकास कार्य जैसे घाट, पार्क आदि का निर्माण एवं नालों के गंदे पानी को यमुना नदी में जाने से रोकने हेतु कार्य योजना तैयार किये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, सिचाई विभाग एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि शीघ्र प्रत्येक गांव की अलग-अलग कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करेें। बैठक में नितेश अग्रवाल जैन, एम्बेस्डर स्वच्छता अभियान द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन हेतु कुण्डों को साफ कराने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया। बैठक के दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, वन निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, डीएसटीओ ए.के.दीक्षित, अपर सांख्यिकी अधिकारी नारायण गौतम, जीएमडीआईसी विवेक सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार