फिरोजाबाद। सरकार की योजनाओं का जनपद में प्रभावी क्रियान्वयन कराने व सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी रवि रंजन ने गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक कर लम्बित ऋण आवेदनों को स्वीकृत व ऋण वितरण के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रों के आवेदकों के लम्बित ऋण आवेदनों की बंैकवार एक-एक कर गहनता से समीक्षा की। जिसमें जिन बैंक शाखाओं द्वारा अभी भी कुछ आवेदन ऋण वितरण व स्वीकृति हेतु लम्बित पाए गए उन बैंक के शाखा प्रबंधकांे व जिला समन्वयकों को जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द ही लम्बित ऋण आवेदनों को स्वीकृत व वितरण करने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होने लीड बैंक मैनेजर सहित सभी शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिए कि ऋण वितरण में जिन बैंक शाखाओं की स्थिति खराब है और वह निर्देश देने के बाद भी प्रगति नही कर रहें है। उन्हे रोजना सायं 6 बजे कैम्प कार्यालय आकर रोज के रोज अपनी प्रगति बतानी होगी, जिसकी समीक्षा स्वंय मेरे द्वारा की जाएगी। उन्होने सभी बैंकों के जिला समन्वयकोें को कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि वह बैठक में आने से पूर्व अपनी बैंक द्वारा सरकारी योजनाओं में ऋण वितरण की प्रगति सहित सभी तैयारी पूर्ण करके ही बैठक में आए। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि योजना के आवेदकों से फोन के द्वारा बात करें और किस-किस आवेदकांे से बात हुई है उसकी सूची बनाकर बैठक में साथ लाए। उन्होने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि उनकी बैंक का वर्ष के अंतिम चरण तक जनपद का सी.डी. रेशियो कम से कम 60 प्रतिशत अनिवार्य रूप से रहना चाहिए। अन्यथा की दशा मेें सम्बन्धित बैंक के विरूद्ध उनके हायर अथोरिटी को लिखा जाएगा और एसी बैंकांे के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान एसडीएम डा. बुशरा बानो व लीड बैंक मैनेजर सहित सभी बैंकांें के शाखा प्रबंधक मौजूद रहें।