फिरोजाबाद। उ.प्र. मा. कम्प्यूटर शिक्षक एसोसिएशन के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा गया। जिसमें पूर्व में विद्यालय में कार्य पर रखे गये चार हजार बेरोजगार कम्प्यूटर शिक्षकों को पुनः कार्य पर रखने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश माघ्यमिक कम्प्यूटर शिक्षक एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा है कि प्रदेश के माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में केंद्र सरकार की आईसीटी योजना द्वारा वर्ष 2009-10 में कम्प्यूटर शिक्षा संचालित की गई थी। जिसमें चार हजार कम्प्यूटर शिक्षकों को शिक्षण कार्य के लिए रखा गया। योजना समाप्त हो जाने के उपरांत कम्प्यूटर शिक्षक बेरोजगार हो गये है। जिससे उनके परिवार की स्थिति दयनीय हो गई। साथ ही कम्प्यूटर जैसी महत्वर्पूण शिक्षा से छात्र वंचित है। उन्होंने मुख्यमंत्री से छात्रहित का ध्यान रखते हुए कम्प्यूटर शिक्षकों को कार्य पर रखने की मांग की है। जिससे कम्प्यूटर शिक्षकों को रोजगार प्राप्त हो सके।

About Author

Join us Our Social Media