फिरोजाबाद। नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए युवकों के साथ मारपीट की गई। युवकों ने भाजपा नेता पर आरोप लगाया है। इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री कार्यालय पर जमकर हंगामा भी हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
पूरा मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर का है। सुहाग नगर पर स्थित भाजपा के जिला महामंत्री हरीबाबू पर आरोप है कि उनके द्वारा जल शक्ति मिशन के तहत टेंडर लिया गया था। उस टेंडर के तहत युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था। नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से अलग-अलग पैसे लिए गए। पीड़ित युवाओं के मुताबिक भाजपा नेता ने किसी से दो हजार तो किसी ने पांच हजार रुपए लिए। विगत छह महीने से अभी तक ना तो नौकरी लगवाई और ना ही पैसे वापस किए। आज उन्हें कार्यालय पर बुलाया गया था। जहां उन्हें धमकी देते हुए मारपीट की गई। इस मारपीट में कई युवकों के कपड़े भी फट गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। भाजपा नेता ने इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह के सामने 15 सितंबर को सभी के पैसे वापस करने का आश्वासन दिया है। उसके बाद सभी वापस लौट गए।
युवक सौरभ गुप्ता ने बताया कि जल शक्ति मिशन के तहत जिले के सभी नौ ब्लाकों के गांवों में जाकर पानी की गुणवत्ता चेक करनी थी। इसके लिए 15 हजार रुपए वेतन और 4500 रुपए बाइक का खर्चा देना तय हुआ था। इसमें करीब 300 युवाओं से पैसे लिए थे। गुरुवार को करीब 50 से अधिक युवक भाजपा नेता के कार्यालय पर पहुंचे थे। जहां रुपए वापस कराने को लेकर हंगामा किया था। इस मामले में इंस्पेक्टर का कहना है कि रुपए वापस कराने के आश्वासन पर युवक वापस लौट गए।

About Author

Join us Our Social Media