फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के छह वरिष्ठ शिक्षिकाओं को विश्वविद्यालयी स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद प्रदान किया गया है। इस दौरान शिक्षिकाओं द्वारा छह वरिष्ठ शिक्षकाओं को सम्मानित किया गया।
एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद प्राप्त करने वाली दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता (शिक्षा शास्त्र विभाग), डा. निशा अग्रवाल (मनोविज्ञान विभाग), डा. प्रीति अग्रवाल (अर्थशास्त्र विभाग), डा. विनीता यादव (चित्रकला विभाग), डा. रंजना राजपूत (मनोविज्ञान विभाग), डा. प्रेमलता (समाजशास्त्र विभाग) को महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें प्रबंध समिति के नामित सदस्य डा. विजय कुमार शर्मा का पूर्ण सहयोग रहा। महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सचिव संदीप प्रकाश गोयल एवं अध्यक्षा माला रस्तोगी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए हर्ष प्रकट किया। इस दौरान डा.संध्या चतुर्वेदी, डा.माधवी सिंह, डा.अंजु गोयल, डा.शालिनी सिंह, डा.नम्रता त्रिपाठी, डा.निधि गुप्ता, विकास वार्ष्णेय, डा.स्नेहलता शर्मा, डा.ममता अग्रवाल, नीतू सिंह, सरिता शर्मा, किरन सिंह, तरन्नुम, मुदस्सिर जहां, शिखा यादव, आराधना अग्रवाल आदि ने हर्ष प्रकट किया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार