भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं और जसराना क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों से निराकरण की मांग की।
गुरुवार को संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। जहां पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि किसानों की समस्याओं को किसानों का प्रतिनिधि संगठन ही पहुंचा सकता है। इसलिए उनकी समस्याओं को सुनना चाहिए। इसके साथ ही जसराना के घिरोर क्षेत्र में जलभराव की समस्या हो जाती है, इस समस्या का निदान कराया जाए। इसके साथ ही तहसील सिरसागंज से गुजरने वाले माइनर में अचानक पानी आ जाने से किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। इसकी कोई सुनने वाला नहीं है, उन्होंने कहा यदि उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हुई तो आगे वहां उग्र आंदोलन करेंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार