भगवान श्रीराम की कथा में उमड़े सैकड़ों भक्त, बही भक्ति की बयार
सुहागनगर सेक्टर नंबर एक माता वाली गली में चल रहा आयोजन
शास्त्री सदानंद महाराज के प्रवचनों पर पांडाल में अंत तक जमे रहे श्रद्धालु
फिरोजाबाद के सुहागनगर सेक्टर नंबर एक मातावाली गली में श्रीराम कथा का
आयोजन चल रहा है। कथा के नवमे दिन शास्त्री सदानंद महाराज द्वारा दोपहर
प्रवचन शुरू किये गये, श्रीराम कथा का वर्णन किया।
इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूष उमड़े। वहीं आयोजक
प्रशांत गुप्ता ने बताया कि 26 अगस्त 2022 को कार्यक्रम का भंडारा है
उन्होंने सभी भक्तों से इस भंडारे कार्यक्रम में आकर प्रसाद पाते हुये
धर्म लाभ उठाने की अपील की। वहीं शास्त्री सदानंद जी के प्रवचनों पर भक्त
कथा के अंत तक पांडाल में जमे रहे।
About Author
Post Views: 338