फिरोजाबाद जिले के राशन कार्ड धारकों को आज 25 अगस्त से जुलाई माह का राशन बंटना शुरू हो गया। उपभोक्ताओं को गेहूं, चावल के साथ ही रिफाइंड, चना और नमक का वितरण किया जाएगा। शासन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। गेहूं और चना दो रुपए और तीन रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से दिए जाएंगे बाकी रिफाइंड, चना और नमक फ्री रहेगा।
उठान न हो पाने के कारण जून का खाद्यान्न अब तक नहीं बंट सका। अब केंद्र सरकार ने उठान की तिथि बढ़ाने से मना कर दिया है। जिससे जिले की 400 से अधिक दुकानों से जुड़े राशन कार्डधारक वंचित रह गए हैं। इधर अगस्त में अभी तक राशन नहीं बंटा है। जिससे कार्डधारक परेशान थे। खाद्य आयुक्त ने 25 से 31 अगस्त तक राशन वितरित करने के निर्देश दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी कुमारी ने बताया कि पात्र गृहस्थी के कार्डों पर प्रति यूनिट दो किलो गेहूं दो रुपये की दर से और तीन किलो चावल तीन रुपये की दर से दिया जाएगा। वहीं एक एक किलो रिफाइंड, चना और नमक निश्शुल्क दिया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार