फिरोजाबाद। शासन ने जिले के सीडीओ और एसपी ग्रामीण का तबादला कर दिया गया। उनके स्थान पर दूसरे जिलों से अधिकारियों को भेजा गया है। फिरोजाबाद के वर्तमान सीडीओ को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और एसपी ग्रामीण को दक्षिणी बाराबंकी का एडिशनल एसपी बनाया है।
जिले के मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गॉड का तबादला करते हुए आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। उनके नेतृत्व में फिरोजाबाद में विकास का नया आयाम लिखा गया। सरोवर, तालाबों की दशा सुधारे जाने के साथ ही शिकोहाबाद में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा आर्क चिप्स फैक्ट्री को खुलवाए जाने और उसे आगे ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज उन्हीं की मेहनत के चलते आर्क चिप्स रेलवे स्टेशनों और सरकारी विभागों में भी परोसे जाने लगी है। उनके स्थान पर जॉइंट मजिस्ट्रेट हरदोई की सुश्री दीक्षा जैन को सीडीओ बनाकर भेजा गया है। वही दूसरी ओर शहर में लंबे समय से तैनात एसपी ग्रामीण अखिलेश नरायन को फिरोजाबाद से दक्षिणी बाराबंकी का एडिशनल एसपी बनाया गया है। उनके स्थान पर कुमार रणविजय सिंह को फिरोजाबाद का एसपी ग्रामीण बनाकर भेजा गया है।