फिरोजाबाद। शहर के हनुमान रोड पर स्थित छोटे हनुमान मंदिर परिसर में नंद महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। जिसमें क्षेत्रिय महिलाओं और बहनों ने बड़ी उमंग और उत्साह के साथ नृत्य, संगीत, भजन-कीर्तन का आनंद लेते हुए बधाइयां गाई।
बुधवार को छोटे हनुमान मंदिर पर नंदोत्सव कार्यक्रम में बहिनों ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की और लल्ला की सुन के मैं आई यशोदा मैया ले ले तू बधाई भजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम के उपरांत लड्डू गोपाल ठाकुर महाराज और छोटे हनुमान महाराज का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में महंत रामअवतार शर्मा, पंडित सौरभ शर्मा, विजय रानी गर्ग, अनिता अग्रवाल, शशि अग्रवाल, सरिता, मधु, सुनीता, नीलम, कुसुम, सावित्री, रेखा, सुधा, जयंत तेलंग, अंकुर गुप्ता, मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल, मोहित गर्ग, मुकेश विद्यार्थी, बालकृष्ण गुप्ता, आनंद गुप्ता आदि भक्तजन उपस्थित रहे।