फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। कोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने को लेकर जनपद में तेजी लायी गयी है। जनपद में अब तक दो लाख से अधिक लोगों को एहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) लग चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीके प्रेमी ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के जो लोग कोविड टीके की दूसरी खुराक लगे छह माह या 26 सप्ताह हो चुके हैं वह एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं। पात्र लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर प्रीकॉशन डोज लगवा लें। टीकाकरण को लेकर हर रविवार को महा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 21 अगस्त रविवार को 17000 एहतियाती लगाई गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वीडी अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण के साथ कोरोना प्रोटोकॉल भी जरूरी है। मास्क अवश्य पहनें, हाथों को साबुन और पानी से 40 सेकंड तक धोएं और अपने आसपास साफ सफाई रखें। कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय टीकाकरण है। जिससे संक्रमण को रोका जा सकता है, इसलिए लोग एहतियाती खुराक भी जरूर लगवा लें।