फिरोजाबाद। नेत्रपाल सिंह रामबाबू स्मृति सेवा एवं सांस्कृतिक संस्थान द्वारा हरिप्यारी कुबेर शिशु शाला इंटर काॅलेज रहना में गरीब बच्चों को पुस्तक व ड्रेस प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ हास्य कवि मनोज राजताली द्वारा माॅ शारदे की चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर नेत्रपाल सिंह रामबाबू स्मृति सेवा एवं सांस्कृतिक संस्थान के पदाधिकारियों ने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुस्तकें, कापियां के अलावा ड्रेस प्रदान की गई। बच्चे ड्रेस व पाठन सामग्री पाकर प्रफुल्लित हो उठे। इस अवसर पर हास्त कवि मनोज राजताली ने कहा कि हम लोग अपने बच्चों का जन्मदिन होटलों में मनाते है। इस दिन अनाथ बच्चों के लिए लिए पुस्तकें, ड्रेस आदि देकर उनको शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करें। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार ने किया और विद्याालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार ने सभी आगुंतको का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान श्यामवीर सिंह, नीलम यादव, तनु, रेशमा, उपमा, रोहित यादव, शीलेन्द्र दिवाकर, युवराज सिंह, सौम्या शंखवार, अभिषेक शंखवार आदि मौजूद रहे।