5.97 करोड़ की लागत से तैयार हुआ भवन, एक जगह होगा थाना, आवास और मैस
फिरोजाबाद। रसूलपुर थाने का बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा नेता भी मौजूद रहे। विगत लंबे समय से इस भवन के निर्माण का कार्य चल रहा था।
जिले का रसूलपुर थाना विगत लंबे समय से संसाधनों और जगह के अभाव से जूझ रहा था। यहां पर पुलिसकर्मियों की समस्या को देखते हुए पुलिस लाइन से पहले नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। विगत कई महीनों से इस भवन के शुभारंभ की बाट जोही जा रही थी। अब आकर यह उम्मीद पूरी हुई है। बुधवार को मुख्यमंत्री ने नई बिल्डिंग का उद्घाटन कर दिया। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश भर के 144 निर्माण कार्यो का उद्घाटन किया है। रसूलपुर थाने का भवन 5.97 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। इस भवन से फिरोजाबाद की पुलिस को काफी हद तक राहत मिलेगी। पुलिसकर्मियों को रहने, खाने, पीने संबंधी जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। सिटी सर्किल में कर्मचारियों के रहने और भोजनालय और बैठने की समस्या रहती थी। यह एक सुव्यवस्थित भवन होगा। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि उनके द्वारा ही इस भवन का प्रस्ताव भेजा गया था। इस थाने को लेकर काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। इस भवन में सीओ सदर का कार्यालय होगा, महिला सहायता प्रकोष्ठ होगा। विभिन्न थानाध्यक्षों का आवास होगा। यह भवन बहुउपयोगी होगा। इसमें थाने के साथ ही पुलिसकर्मियों के बैठने, खाने पीने के लिए मैस की भी व्यवस्था होगी। इसके बाद अब आगे थाना दक्षिण और थाना रामगढ़ भवन का निर्माण कार्य भी शुरू कराया जाएगा।