जिलाधिकारी फिरोजाबाद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय के संयुक्त निर्देशन में आवेदकों की शिकायत पर एसडीएम टूण्डला व प्रभारी निरीक्षक टूण्डला द्वारा रास्ते का करवाया गया निर्माण ।

◾तोमर नगर थाना टूण्डला क्षेत्र के निवासी 20 वर्षों से रास्ते की समस्या से थे परेशान ।

🔺रास्ते के निर्माण की समस्या के समाधान के लिये कॉलोनी वासियों द्वारा प्रशासन व पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये धन्यवाद अर्पित किया गया ।

थाना टूण्डला क्षेत्रांतर्गत तोमर नगर, मौहल्ला रूदऊ मुश्तकिल निवासीगण 20 वर्षों से रास्ते की समस्या को लेकर परेशान थे । कॉलौनी के निवासियों द्वारा थाना टूण्डला व तहसील टूण्डला पर अपनी समस्या के सम्बंध में प्रार्थनापत्र दिया गया था । जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में गठित राजस्व व पुलिस टीमों के सदस्य एसडीएम टूण्डला श्री आदेश सागर व प्रभारी निरीक्षक टूण्डला श्री राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुये तोमर नगर के वासियों के लिये रास्ते का निर्माण कराया गया है । जिससे तोमर नगर के वासी काफी खुश एवं संतुष्ठ हैं, इसके लिये कॉलौनी वासियों द्वारा पुलिस व प्रशासन की टीमों का धन्यवाद दिया गया है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh