फिरोजाबाद। दक्षिण थाना क्षेत्र के मुहल्ला मुरलीनगर निवासी विवाहिता की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई। शव बेड पर मिला और उसके गले पर दबाने का निशान था। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। ससुरालीजन फरार हैं।
झलकारी नगर निवासी हरपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री मीरा देवी (27) की शादी आठ साल पहले मुरलीनगर निवासी अनिल कुमार से की थी। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन उनकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसकी फंदे से लटका कर हत्या कर दी गई। सोमवार रात में ही मामले की सूचना पर इंस्पेक्टर दक्षिण बैजनाथ सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मीरा देवी पर एक बेटा और दो बेटी की मां थी। इंस्पेक्टर दक्षिण बैजनाथ सिंह ने बताया कि विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले।