फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में सोमवार देर रात चार बहनों ने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता था। पुलिस ने चारों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना नगर के खेड़ा मोहल्ले की है। 40 वर्षीय रामगोपाल लोधी अविवाहित था और अपनी विधवा भाभी व उसके बच्चों के साथ रहता था। पड़ोस में रामभरोसे लोधी का परिवार रहता है। दो वर्ष पहले उनकी मौत हो चुकी है। घर पर चार बेटियां सैंकी, पूजा, किरन और दीक्षा अपनी मां के साथ रहती हैं। आरोप है कि रामगोपाल पिछले कई साल से सैंकी से छेड़छाड़ करता था। शादी के बाद तीन साल से सैंकी मायके में ही रहती है। रामगोपाल घर के बाहर चारपाई डालकर छेड़खानी करता था और फब्तियां कसता था। सोमवार शाम सात बजे रामगोपाल ने छेड़खानी की, इसको लेकर विवाद हुआ था। रात लगभग साढ़े नौ बजे चारों बहनें अपने चचेरे भाइयों के साथ पहुंची और घर के बाहर रखी रामगोपाल की चारपाई को आग लगा दी। तभी रामगोपाल को पकड़कर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। पीटने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। इसी बीच रामगोपाल पहुंच गया। उसे देखकर सबने पकड़ लिया और खींचते हुए घर के पचास मीटर दूर ले गए। वहां लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी चले गए। रातभर शव गली में ही पड़ा रहा और सुबह छह किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी।एसपी ग्रामीण डा.अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि चारों बहनों को हिरासत में ले लिया है। हत्या में उनके तीन भाई भी शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है। रामगोपाल की भाभी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh