फिरोजाबाद। लेबर कॉलोनी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानान में स्काउट गाइड शिविर का तीन दिवसीय प्रथम सोपान संपन्न हुआ। शिविर में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
स्काउट गाइड शिविर जिला गाइड कैप्टन विनीता सिंह के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानान में आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यालय की छात्राओं को विभिन्न प्रकार की पट्टियों को बांधना, विभिन्न प्रकार की गांठे लगाना, टेंट बनाना, किसी गंभीर परिस्थिति में फंस जाएं तो उसका सामना करना, विभिन्न प्रकार की तालियां बजाना, बीपी सिक्स, स्काउट गाइड नियमों के तहत सिखाया गया। छात्र-छात्राओं को मीनारें बनाना भी सिखाया गया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कल्पना राजौरिया ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभाग करने के बाद छात्राओं का अनुभव बहुत ही सराहनीय रहा। इस दौरान इंदिरा गांधी टोली, रानी लक्ष्मीबाई टोली, कल्पना चावला टोली और डा. अब्दुल कलाम टोली के मध्य प्रतिस्पर्धा हुई। सभी टोलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। समापन समारोह में लेबर कॉलोनी की पार्षद गुड़िया बेगम मुख्य अतिथि रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh