फिरोजाबाद। देश में बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय एकता महासभा द्वारा आसफाबाद से सुभाष तिराहे तक पैदल मार्च निकाल कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत लोगों से अपनी शर्ट पर लोगों से हस्ताक्षर कराए गए। सरकार से खाने पीने की वस्तुओं से जीएसटी हटाए जाने और महंगाई व भ्रष्टाचार से निजात दिलाए जाने की मांग की गई।
महासभा अध्यक्ष अश्वनी कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरे देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। जीएसटी के दायरे में आने के बाद आटा, तेल, दाल, मसाले, दूध, घी सहित अन्य खाद्य पदार्थों काफी महंगे गए हैं, जिससे आम आदमी को परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी केंद्र सरकार द्वारा महंगाई को कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। केंद्र सरकार देश में गरीबों को खत्म करना चाहती है। सामाजिक कार्यकर्ता आनंद राठौर ने कहा कि देश में बढ़ते भ्रष्टाचार के चलते लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही। शिक्षा को पूरी तरह व्यवसायिक बना दिया है, जिससे गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं। मौके पर सतीश शर्मा, रोहित शर्मा, संतोष सविता, नरेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, सुबोध दिवाकर आदि उपस्थित रहे।