-एसएसपी कार्यालय के सामने फर्श डालकर हाथ में पोस्टर लेकर बैठा हत्यारोपी
फिरोजाबाद। एसएसपी कार्यालय के सामने सोमवार को एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला। जहां हत्यारोपी हाथ में पोस्टर लिए फर्श डालकर बैठा रहा। पोस्टर में लिखा था। मैं सुग्रीव थाना मटसेना 302 का आरोपी हूं। मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए। आरोपी का कहना है कि ढाई महीने से अधिक समय हो गया लेकिन पुलिस मुझे गिरफ्तार नहीं कर रही है और न मुझसे पूछताछ कर रही है। उसके साथ ग्रामीण भी मौजूद थे। उसके शरीर का आधा हिस्सा भी काम नहीं कर रहा था।
16 मई 2021 को थाना मटसेना क्षेत्र के गांव नरगापुर में महिला सुशीला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने संदीप पुत्र महेश, कुलदीप पुत्र सिपाहीराम, प्रमोद पुत्र राजपाल, वीरकेश पुत्र सोनवीर, सिपाहीराम पुत्र संतोषी, वीटू पुत्र शिवदयाल, अवधेश पुत्र रामसेवक, सीटू पुत्र रामसेवक, रामप्रवेश पुत्र मातादीन, सोनू पुत्र करू और सुग्रीव पुत्र मातादीन निवासीगण नरगापुर के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 302, 356, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें पुलिस ने अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन सुग्रीव को जेल नहीं भेजा गया था।
सोमवार को सुग्रीव हाथ में पोस्टर लेकर एसएसपी कार्यालय के सामने फर्श डालकर बैठ गया। पोस्टर में लिखा है कि मैं सुग्रीव थाना मटसेना 302 का आरोपी हूं। मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए। आरोपी ने बताया कि बाकी लोग जमानत पर बाहर आ गए हैं लेकिन पुलिस ने उसे अभी तक जेल नहीं भेजा है। और न हीं उसके बयान दर्ज किए हैं। उसका आधा शरीर काम नहीं करता है। उसके साथ गांव के अन्य लोग भी एसएसपी कार्यालय के सामने आरोपी के साथ बैठे हुए हैं। आरोपी अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचा है लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। बाद में पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ले गई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh