फिरोजाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चंद्रशेखर मार्केट और शास्त्री मार्केट के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर धरना दिया। धरने में पानी की व्यवस्था, सीढ़ियों की जर्जर हालत, महिला शौचालय की व्यवस्था के साथ अन्य प्रमुख मार्गों को प्रमुखता से उठाते हुए नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
सोमवार को उद्योग व्यापार युवा मंडल अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी ने बताया कि व्यापार मंडल के सहयोग से दो घंटे का आंदोलन किया गया था। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए कई बार व्यापारियों द्वारा नगर निगम प्रशासन के साथ मेयर नूतन राठौर को भी ज्ञापन दिया जा चुका है। इसके बाद भी अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि चंद्रशेखर और शास्त्री मार्केट शहर के प्रमुख मार्केट हैं। जहां प्रतिदिन चार से पांच हजार ग्राहक आते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है। इसके बाद भी इन मार्केटों को लेकर अनदेखी का जा रही है। हल्ला बोल में मटके, बाल्टी, थाली आदि बजाकर व्यापारियों द्वारा विरोध जताया गया। धरना प्रदर्शन में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने पहुंच व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, नंदकिशोक शर्मा, गोविन्द वाष्र्णेय, भरत गोयल, विनय टाइगर, सचित वर्मा, गुडडू राठौर, किशोर अग्रवाल, बृजेश शर्मा, खुशाल लालवानी, निकेश जैन रानू, यश ठाकुर, यंश बंसल, तन्मय बंसल, रोहित जैन, राहुल जैन, सजल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh