-माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
फिरोजाबाद। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ माटीकलां के सम्बंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि कार्यालयों में मिट्टी के बर्तनों का अधिकाधिक प्रयोग करेंगे, तो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होंगे और कुपोषण एवं कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों से बचा जा सकेगा।
माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति ने कहा कि मिट्टी में 8.06 के हाइड्रोजन के तत्व मिलते हैं, मिट्टी के कुल्हड़ में ही चाय पिएंगे तो उसका टेस्ट अच्छा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्लास्टिक को समाप्त करें और मिट्टी के बर्तनों का ही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जो लोग मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करते हैं वह इंजीनियरों से संपर्क कर नए-नए प्रकार के प्रोडक्ट बनाएं और फैशन डिज़ाइनर से सम्पर्क कर बर्तनों को डेकोरेट करें तथा माटीकलां से जुड़े लाभार्थियों को लाभ दिलाएं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों के पट्टों पर कब्जा है उसे तत्काल प्रभाव से हटवाना सुनिश्चित करें और कैम्पो के माध्यम में लाभार्थियों को पट्टे दिलवाए। जिन लाभार्थियों के पट्टे दस वर्ष हो चुके हैं उन्हें वह रिनुअल अवश्य करा लें। उन्होंने कुम्हारी कला योजना के लाभार्थियों को पट्टे हेतु लोन दिलाने के लिए लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए। जिलाधिकारी रवि रंजन ने कुम्हारी कला योजनाओं से जुड़े बंधुओं से कहा कि मिट्टी के नए नए प्रोडक्ट तैयार कर मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी करें, जिससे आपकी अलग पहचान बने। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों के आवेदनों को स्वीकार कर पट्टे आवंटन की प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण करें और मिट्टी नही मिलने की समस्या को खनन अधिकारी को बताएं, जिससे समस्या का समाधान हो सके। इस दौरान गणेश जी की मूर्तियां बनाने के सांचे भी लाभार्थियों को वितरण किए। मनोज कुमार निवासी रामनगर छारबाग को दस लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। बैठक के दौरान सीडीओ चर्चित गौड़, एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, तहसीलदार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh