फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में कराए जा रहे विकास कार्यो की श्रंखला में सोमवार को मेयर नूतन राठौर ने 13.40 लाख के निर्माण कार्यो का शुभारंभ पार्षदो संग किया। साथ ही ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य को पूरी पारदर्शितो के साथ समय सीमा के तहत पूरा करे।
सोमवार को मेयर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षद रेखा यादव के संग कोटला रोड से रवीन्द्रनाथ लहरी के मकान से होते हुए सोनू अग्रवाल के मकान तक, आशीर्वाद पैलेस से पी.डी. जैन इण्टर कालेज के सामने तक सीसी द्वारा सडक सुधार कार्य का शुभारंभ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त से प्राप्त धनराशि से कराएं जाएंगे। इस दौरान पार्षद रेखा यादव, पूनम शर्मा, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, आशीष यादव, मनोज ताऊ, देशदीपक यादव, अरूण कुमार, अविज जैन, अजय जैन, कपिल अग्रवाल, विनय कुमार, प्रदीप जैन, संजय वर्मा, विकास जैन, दिनेशचन्द्र लहरी, मनीष जैन, वीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।