दुकानें बंद करते हुये थाली बजा, मटके फोड़कर व्यापारियों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन

सदर बाजार स्थित शास्त्री मार्केट एवं चन्द्रशेखर आजाद मार्केट के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर उठाई 11 सूत्रीय मांगे

मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त, दिया गया ज्ञापन, मिला समाधान का आश्वासन

फिरोजाबाद-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल युवा के जिलाध्यक्ष
प्रशान्त माहेश्वरी के नेतृत्व में सदर बाजार स्थित शास्त्री मार्केट एवं
चन्द्रशेखर आजाद मार्केट के व्यापारियों की समस्या समाधान हेतु 11 सूत्रीय मांग पत्र के रूप में समस्त मार्केट को बन्द कराकर थाली बजाकर, मटके फोड़कर हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन करते हुये नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रमुख मांगों में शास्त्री मार्केट चन्द्रशेखर आजाद मार्केट क्षतिग्रस्त बिल्डिंग की मरम्मत व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, मार्केट की सीढ़ियों की मरम्मत व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, महिलाओं के लिये प्रसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, सुरक्षा की दृष्टि से मार्केट के बाहर शटर लगाने की व्यवस्था सुनिचित की जाये, मार्केट में
शास्त्री पार्क व चन्द्रशेखर पार्क में तिरंगा लाइट एवं सौंदर्यीकरण की
व्यवस्था, नगर निगम द्वारा दुकानों का ट्रांसफर करने की व्यवस्था, मार्केट में ऊपरी मंजिल पर सफाई एवं पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, नगर निगम द्वारा व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं
किया जायेगा सहित कई मांगे रहीं। अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ने की संचालन कमेटी के संरक्षक संजय बंसल टिल्लू ने किया। युवा जिलाध्यक्ष प्रशान्त माहेश्वरी संग शास्त्री मार्केट चंद्रशेखर आजाद मार्केट कमेटी अध्यक्ष निकेश जैन, रानू, संरक्षक संजय बंसल टिल्लू, यश ठाकुर, तन्मय बंसल, ब्रजेश शर्मा, रवि वर्मा, रोहित जैन, खुशाल लालवानी, यश बंसल, सचिन जैन, किशोर अग्रवाल, सजल अग्रवाल, गौरव दत्त बंसल, विजय टाइगर सहित कई व्यापारीगण मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh