थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त सलीम उर्फ शेरा को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध चरस बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं जूआ सट्टा करने वालों के ऊपर प्रभावी कार्यवाही कर अंकुश लगाये जाने के आदेश दिए गये थे । जिनके निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस द्वारा दिनांक 22/08/2022 को समय करीब 10.15 बजे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर उमा ग्लास फैक्ट्री के पास से एक अभियुक्त सलीम उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दक्षिण पर मु0अ0सं0-471/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट धारा 8/20 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तः-
1.सलीम उर्फ शेरा पुत्र शाहिद निवासी मौहल्ला टीला थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1.एक किलो 200 ग्राम नाजायज चरस ।

अभियुक्त सलीम उर्फ शेरा का अपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0 180/2016 धारा 328/380/411 भादवि थाना जीरआपी टून्डला जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 368/2021 धारा 13 जी थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 166/2016 धारा 21/22 एन0डी0पी0एस एक्ट व धारा 411 भादवि थाना जीरआपी फोर्ट जिला आगरा ।
4.मु0अ0सं0 135/21 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 368/21 धारा 13 जी एक्ट सट्टा थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
(1) प्र0नि0 बैजनाथ सिंह प्रभारी थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
(2) उ0नि0 अनिल कुमार थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
(3) है0का0 44 मनोज कुमार थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
(4) का0 123 भूपेद्र कुमार थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
(5) का0 711 अवनीश गौतम थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh