-नियमावली में बदलाव पर जिला प्रशासन व अधिवक्ताओं में हुई वार्ता सफल
-पाँचों तहसीलों के अधिवक्ताओं ने की हड़ताल समाप्ति की घोषणा
फिरोजाबाद। सर्किल रेट में बेतहाशा वृद्धि व नियमावली में मनमाने तरीके से बदलाव को लेकर जनपद की पांचों तहसीलों के अधिवक्ताओं की हड़ताल रविवार को वार्ता के बाद समाप्त हो गई।
जिला प्रशासन ने शनिवार को पांचों तहसीलों के अधिवक्ताओं के प्रतिनिधियों से वार्ता की थी। वार्ता अधिकारी एडीएम को अधिवक्ताओं ने रेट-लिस्ट नियमावली में भ्रष्टाचार को बढावा देने बाले बिन्दुओं पर चर्चा की। जिस पर वार्ता अधिकारी एडीएम ने पांचों तहसीलों के अधिवक्ताओं के प्रतिनिधियों को भ्रष्टाचार को बढावा देने बाले बिन्दुओं को वापस लेने का आश्वासन दिया गया। पांचों तहसीलों के अधिवक्ताओं ने मांगों के माने जाने पर आपसी सहमति के आधार पर जनहित में हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी। राहुल यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि सोमबार से पांचों तहसीलों के अधिवक्ता रजिस्ट्री कार्य आरम्भ करेंगे। इस मौके पर जसराना तहसील से ओमकार सिंह अध्यक्ष, संजय यादव महासचिव, सिरसागंज तहसील से शिवेन्द्र यादव संरक्षक, ब्रजेश चन्द्र अध्यक्ष, योगेश राजपूत, राहुल यादव, कपिल श्रीवास्तव, कृष्ण औतार यादव, प्रेमकिशोर यादव, राकेश कुमार वर्मा, अवधेश यादव, ज्ञानसिंह, भंवर सिंह सोलकी, धीरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित र