फिरोजाबाद। आधार कार्ड को पहचान पत्र से जुड़ने के लिए एक विशेष अभियान का आगाज एक अगस्त से जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी रवि रंजन के द्वारा किया गया है। इसी क्रम में रविवार को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम अभिषेक कुमार सिंह व डीआईओएस निशा अस्थाना के निर्देशन में ई.एल.सी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बूथों का भ्रमण कर व्यवस्थाआंें का जायजा लिया।
ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहां कि मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फर्जी वोटिंग पर रोक लगाने के लिए वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराने का निर्णय लिया है। ताकि मतदाताओं की पहचान स्थापित करके मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित किया जा सके और एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में एक ही व्यक्ति के नाम के पंजीकरण की पहचान की जा सके। इस विशेष अभियान में मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार संख्या संलग्न करने के लिए नमूना आवेदन संख्या 6 बी तैयार किया गया है। सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं के आधार कार्ड एकत्र करने का काम कर रहे हैं। भ्रमण में विशाल गौतम साथ में रहे। सुखमलपुर निजामाबाद में विनीता, रीना पचैरी, सरिता, डीएवी इंटर कॉलेज के बूथ पर प्रियंका शर्मा, रजनीश, मुनीश, ममता मिश्रा, गीता, मुंनी देवी, बृजबाला मौके पर पाये गये।