फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन पसीना वाले हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश उपाध्याय प्रांतीय उपाध्यक्ष, विजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना बसई मोहम्मदपुर, मदनलाल वर्मा प्रांतीय मंत्री रहे।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में पसीना वाले हनुमान मंदिर प्रांगण में व्यापारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक बसई मोहम्मदपुर ने कहा कि खराब पर्यावरण से बचने के लिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है। एक वृक्ष बहुत से परिवारीजनों को जीवन देता है। प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा एक वृक्ष 10 संतान के समान होता है। हमें वृक्ष लगाकर इनकी रक्षा करने का भी संकल्प लेना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा की कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ गई थी। यदि हम लोग अपने-अपने दरवाजों पर एक वृक्ष पीपल का लगाया जाए। इस दौरान हरिशंकर अग्रवाल महामंत्री, रमाशंकर यादव दादा, ओमप्रकाश राठौर, परशुराम लालवानी, सुरेश गुप्ता, प्रेमचंद अग्निहोत्री, अतुल यादव, अर्जेश उपाध्याय, सुभाष यादव, विष्णु गुप्ता, सुशील जाट, मुन्नालाल गोला, दुष्यंत यादव, गौरव जैन, राजपाल यादव, पारुल गुप्ता, धीरज वर्मा, लकी वर्मा, अभिषेक जैन, मोनू, मुकेश शर्मा, विवेक कौशल, आकाश जैन, सुबोध बघेल, लकी वर्मा, नवीन उपाध्याय, मनोज कटारिया आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh