फिरोजाबाद। इस्लामियां इंटर काॅलेज के 82 वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल प्रांगण में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ अशफाक जिला निरीक्षक (सीबीआई) द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व विधायक एवं प्रधानाचार्य आजाद हुसैन, गुलामनवी एडवोकेट ने अतिथियों का स्वागत किया। स्थापना दिवस पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की। वहीं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को शील्ड देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन आदम मुस्तफा ने किया। कार्यक्रम में मु. उबैद उल्ला, गुलाम जिलानी, बहाबुद्दीन, फजलउद्ीन, अलकाब कुरैशी, मनीष अग्रवाल, डा. मुकेश यादव, रामनाथ सुमन, डा. मु. युसूफ, डा. आसिफ इकबाल, सफात खान राजू, लाला राइन गांधी, आरिफ कुरैशी, असलम भोला आदि मौजूद रहे।