फिरोजाबाद। अखिल भारतीय भारतीय लोधी महासभा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र. एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्व. कल्याण सिंह (बाबू जी) की प्रथम पुण्य तिथि टापाखुर्द में सुरेन्द्र राजपूत के आवास पर मनाई गई। इस अवसर लोधी महासभा के पदाधिकारियों ने बाबू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रंद्वाजली अर्पित करने वालों में जिलाध्यक्ष हरिओम लोधी, मीडिया प्रभारी सुनील राजपूत, सचिव राजेश राजपूत, कोषाध्यक्ष बॉबी लोधी, उपाध्यक्ष बिशंबर लोधी, प्रदेश, सोशल मीडिया प्रभारी उदयवीर लोधी, रवि लोधी, राजीव राजपूत, पवन लोधी, अश्वनी वर्मा, तेज वीर लोधी, वरुण राजपूत, किशन पाल लोधी, शिवा लोधी, मयंक राजपूत, सतीश राजपूत, थान सिंह लोधी, चकलेश लोधी आदि रहे।
About Author
Post Views: 204