फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर द्वारा फिरोजाबाद क्लब में श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता एवं गुरू अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उद्देश्य तिवारी, ब्रजप्रंात मंत्री शिवकांत पलिया, संरक्षक शैलेष अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल एवं कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का आगाज संस्था के ध्येय गीत से हुआ। इसके बाद श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गई। बालस्वरूपों ने मंचीय कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण के स्वरूपों में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। बाल स्वरूपों ने माक्खन चोर, गिरार्ज जी महाराज, मुरलीधर आदि की भूमिका अदा की। नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। निर्णायक मण्डल की भूमिका मीनू अरोरा, शैल गुप्ता ने निर्वाहन की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रवीन अग्रवाल व प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी अनुग्रह गोपाल ने दी। प्रतियोगिता के तीनों वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुरेन्द्र अग्रवाल, मयंक सारस्वत, अजय झिंदल, विकास बंसल, ब्रजेश यादव, शंकर गुड्डा, बीना बंसल, कल्पना सिंह चैहान, देवीचरन अग्रवाल, मिली मित्तल, संघ के प्रमोद, धर्मेन्द्र, गौरव, राकेश मित्तल, विकास बंसल आदि मौजूद रहे।