जनपद फिरोजाबाद के सिरसागंज में एक होनहार युवक सागर वर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और परिश्रम के बल पर एसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर हाई कोर्ट इलाहाबाद में समीक्षा अधिकारी के पद पर पहुंच कर पूरे सिरसागंज क्षेत्र का नाम रोशन किया है, गौरतलब है सिरसागंज के एक प्रतिष्ठित परिवार अमरनाथ वर्मा ज्वैलर्स के सबसे बड़े बेटे आमोद वर्मा के तीसरे नंबर के पुत्र सागर वर्मा ने यह उपलब्धि हासिल कर पूरे इलाके में परिवार की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है सागर वर्मा ने स्थानीय एमडी जैन इंटर कॉलेज से सन 2010 में हाईस्कूल परीक्षा तथा 2012 में इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की थी, इसके बाद उन्होंने सन 2015 में जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से बीसीए की परीक्षा पास की तदोपरांत सन 2018 में जेएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद से कंप्यूटर साइंस विषय से एमएससी की तथा एमएससी की परीक्षा पास की, पढ़ाई के दौरान ही सागर वर्मा ने ग्वालियर से एसएससी की तैयारी कर परीक्षा पास करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय दिल्ली में क्लर्क के पद पर रहकर लगभग ढ़ाई वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। दिल्ली में रहकर ही रात दिन एक कर कड़ी मेहनत करते हुए समीक्षा अधिकारी के पद के लिए तैयारी करते हुए इस पद के लिए परीक्षा दी और रिजल्ट आने पर सागर वर्मा को यह उपलब्धि हासिल हुई। उनकी इस सफलता पर पिता आमोद वर्मा और मां रजनी वर्मा पूर्व सभासद नगर पालिका ने खुशी व्यक्त की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh