कोविड के बढते मरीजों को देख स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू की हॉस्पिटल में किस प्रकार मरीज भर्ती करना है किस प्रकार इलाज कराना है मॉकड्रिल की गई सीएमओ ने देखी व्यवस्था
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में आज कोविड आयसोलेशन वार्ड में मॉकड्रिल की गई इस मौके पर सीएमओ डॉ दिनेश कुमार प्रेमी मौजूद रहे डॉ मोहित बंशल डॉ अभिषेक डॉ शिवकुमार कर्दम मौजूद रहे डॉ मोहित बंशल वार्ड के प्रभारी बनाये गए हॉस्पिटल स्टाफ ने बड़े ही तत्परिता से कार्य किये किस प्रकार मरीज को भर्ती करना कैसे इलाज करना है जिसकी तैयारी की गई
About Author
Post Views: 215