में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना टूण्डला पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे मयंक को महज 12 घण्टे के अन्दर सकुशल किया बरामद ।
◾◾ बच्चे के परिजनों द्वारा थाना टूण्डला पुलिस के इस सराहनीय कार्य हेतु की गयी भूरि-भूरि प्रशंसा ।
कल दिनाँक 20-08-2022 को थाना टूण्डला क्षेत्र से एक लड़का मयंक यादव उम्र करीब 13 वर्ष निवासी राजपूत कॉलोनी अपने घर से कोचिंग पढने गया था जो अपने घर नही पहुँचा तब परिजनों द्वारा थाना टूण्डला पर सूचना दी गयी थी । थाना टूण्डला पुलिस द्वारा तत्काल विधिक कार्यवाही करते हुए गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की खोज बीन शरु कर दी गयी ।
फिरोजाबाद पुलिस द्वारा बच्चे के फोटो सहित पम्पलेट जारी कर सोशल मीडिया में भी प्रचार-प्रसार कर आमजनो से मदद माँगी गयी तथा साथ ही टूण्डला पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज / वीडियो के माध्यम से बच्चे की खोजबीन जारी रखी । जिसके परिणाम स्वरुप महज 12 घण्टे के अन्दर ही गुमशुदा बच्चे मंयक यादव को टूण्डला पुलिस द्वारा खोजकर सकुशल उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है। इस सराहनीय कार्य हेतु बच्चे के परिजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस का धन्यवाद अर्पित करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।