फिरोजाबाद। यमुना किनारे टीला वाले हनुमान मंदिर के समीप नव स्थापित गौशाला पर रविवार को सायं चार बजे गो पूजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह होंगे। सभी धर्मप्रेमी बंधु समय पर पधारकर गौ सेवा कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करेकं। यह जानकारी गौशाला सेवा समिति के सचिव द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने दी हैं।
About Author
Post Views: 203