हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल आला कत्ल हुआ बरामद
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली 14 अगस्त को माधवगंज में विकास पुत्र बीरी सिंह निवासी छटनपुर थानां नसीरपुर की पीट पीट कर हत्या कर दी थी हत्या का नामज़द मुकदमा दर्ज हुआ आज सुबह भूड़ा नहर पुल से भागने का प्रयास करते मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरा बंदी कर (1)कमल यादव पुत्र शिवकुमार उर्फ मनोज निवासी माधवगंज शिकोहाबाद ब (2 )दीपक पुत्र कमलेश निवासी माधवगंज शिकोहाबाद (3 )मिथुन पुत्र सत्यपाल निवासी आरोज हाल निवासी नहर कोठी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है
About Author
Post Views: 236