-मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पुलिस जांच में जुटी
फिरोजाबाद। ऑटो चालकों द्वारा एक बस चालक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ऑटो और बस चालक की तलाश कर रही है क्योंकि अभी तक दोनों में से किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक मारपीट का लाइव वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो थाना लाइनपार क्षेत्र के मीरा चैराहे का बताया गया है। जहां पर एक बस निकालने को लेकर ऑटो चालक और बस ड्राइवर आमने सामने आ गए। ऑटो चालकों ने बस चालक के साथ मारपीट करते हुए उसे गाड़ी ने नीचे खींच लिया। तभी बस चालक ने गाड़ी से डंडा निकाल लिया। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस मारपीट के दौरान जाम लग गया था। यहां तक कि यात्रियों से भरी रोडवेज बस और अन्य प्राइवेट वाहन भी जाम में फंसे रहे। जिस जगह का यह मामला बताया गया है वहां एक स्कूल भी है और कई कारखाने भी हैं। इसकी वजह से यह काफी व्यस्त रहता है। करीब आधा घंटे तक हाईवे पर वाहन खड़े रहे लेकिन पुलिस नजर नहीं आई। इस वायरल वीडियो को लेकर सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है की वीडियो का संज्ञान लेकर दोनों पक्षों की तलाश की जा रही है। उनसे तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई की जाएगी।