फिरोजाबाद। जानवर रोकने के लिए खेत में लगवाए गए तार से एक युवक की मौत हो गई। वह तड़के खेत में शौच करने गया था और वहीं पड़ा रह गया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव जेवड़ा निवासी करीब 27 वर्षीय अजीत कुमार गाड़ी चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। वह दो भाइयों में बड़ा था। परिजनों के मुताबिक बुधवार रात्रि करीब ढाई बजे वह खेत में शौच करने के लिए गया था। उसके बाद वह वापस लौटकर नहीं आया। सुबह जब लोग खेतों पर घूमने के लिए गए तो अजीत का शव खेत के समीप झटका तार के सहारे पड़ा हुआ था। युवक की मौत की खबर सुन ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जानवरों से खेत की रखवाली के लिए किसानों ने खेतों के चारों ओर तार लगवाए हैं, जिससे किसी तरह उनकी फसल बची रह सके लेकिन रात के अंधेरे में युवक खेत में शौच करने के लिए गया और तार से करंट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। तार बिजली के खंबे से बंधे थे, जिससे उसमें करंट आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जबकि युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh