श्रीपाल काॅलौनी रैपुरा रोड के वांशिदो ने गलियां निर्माण कराने की मांग
फिरोजाबाद। वार्ड नं. 34 के श्रीपाल काॅलौनी रैपुरा रोड के निवासियों ने नगर निगम पहुंच महापौर नूतन राठौर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि विगत कई वर्षो से क्षेत्र में निवासरत। नालियां नहीं बनने होने के कारण घरों का पानी सड़क पर आ जाता है। जिससे हर समय जलभराव जैसे हालत राहते है। वहीं बरसात में और बुरा हाल हो जाता है। उन्होंने मेयर से गलियां व नाली निर्माण कराने की मांग की है। मांग करने वालों में सावित्री देवी, प्रेमलता, भगवती देवी, नीलम देवी, संध्या, सरिता देवी, अटल कुमार, शिवकुमार उपाध्याय, विजेन्द्र बाबू अदि रहे।
About Author
Post Views: 195