-जन्माष्ट्रमी पर्व विशेष साफ-सफाई कराने के दिए सख्त निर्देश, शहर के प्रमुख मंदिरों का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। जन्माष्ट्रमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मेयर व नगर आयुक्त ने निगम अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ने शहर में विशेष सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव, रंगोली आदि कार्य कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
गुरूवार को मेयर नूतन राठौर ने नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के निर्देशन में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जलकल विभाग, निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा निगम पार्षद मौजूद रहे। बैठक में जन्माष्ट्रमी पर्व पर शहर के प्रमुख मंदिरों के आसपास विशेष सफाई कराने, चूना छिड़काव, रंगोली आदि कार्य कराने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही शहर में विशेष उच्च स्तरीय साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर ने नगर आयुक्त संग शहर के प्रमुख मंदिरो का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कृष्णा पाड़ा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में हर वर्ष बाबा बर्फानी गुफा सजाने वाले पदाधिकारियों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसक अलावा बांके बिहारी मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, बडे़ हनुमान मंदिर, कैलादेवी आदि मंदिरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अुतल पाण्डेय, अधिशासी अभियंता जल तारकेश्वर पाण्डेय, जेडएसओ संदीप भार्गव, सहायक अभियंता राजेश कुमार, अवर अभियंता अमित कुमार, विभागर कुमार के अलावा पार्षदगण मौजूद रहे।