फिरोजाबाद। भगवान श्रीकृष्ण जन्म जयंती महोत्सव समिति द्वारा शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से सांय छह बजे निकाली जायेगी। शोभायात्रा में लगभग डेढ़ दर्जन झांकिया के अलावा ऊंट, घोड़े, बैंडबाजे, काली अखाड़ा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
शोभायात्रा अध्यक्ष पंकज यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा का उद्घाटन प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के द्वारा किया जायेगा। दीप प्रज्जवलन सदर विधायक मनीष असीजा करेंगें। वहीं शोभायात्रा में विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव, पूर्व विधायक हरिओम यादव, फिरोजाबाद ब्लाक प्रमुख डा. लक्ष्मी नारायन यादव, श्याम सिंह यादव, धर्मसिंह यादव एडवोकेट आदि रहेंगे। कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा में डेढ़ दर्जन झांकी, बैंड, नासिक ढोल, काली अखाड़ा, ऊॅट घोड़े विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। साथ ही कहा कि जन्माष्ट्रमी पर्व पर सभी लोग अपने-अपने घरों को अच्छी तरह सजाएं और शोभायात्रा का धर्मलाभ उठाये। वार्ता के दौरान एम.एस. रामवीर यादव, लल्ला चैधरी, नीरज यादव, जितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh