फिरोजाबाद। परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवार अंतरा और छाया को अपनाकर खुशहाल दाम्पत्य जीवन जी रहे हैं। अंतरा अपनाने से महिलाओं को अनचाहे गर्भ से निजात मिल रही है। परिवार नियोजन के लिए अब अंतरा इंजेक्शन से अंतराल बढ़ाया जा रहा है, जबकि छाया टेबलेट की छांव में परिवार का विकास हो रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा और गर्भनिरोधक गोली छाया महिलाओं की पसंद बनने लगा है। भय और भ्रांति के कारण इससे कतराने वाली महिलाएं भी अब इसका महत्व समझकर इसे अपना रही हैं। परिवार में अंतर रखने के लिए अंतरा इंजेक्शन और अनचाहे गर्भ धारण से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां छाया काफी कारगर साबित हो रही हैं। जो महिलाएं गोलियां नहीं खा सकतीं उनके लिए अंतरा इंजेक्शन काफी लाभकारी है और इसके कोई दुष्परिणाम भी नहीं है और यह ज्यादातर अस्पतालों में उपलब्ध है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि जुलाई 2022 के अंत तक अंतरा अपनाने वाले लाभार्थियों की संख्या 3879 हो चुकी है और 8542 छाया गोली का प्रयोग किया जा चुका है। जबकि 31 जुलाई 2021 तक अंतरा अपनाने वाले लाभार्थियों की संख्या 2600 थी और 8000 छाया गोलियों का प्रयोग किया गया था। अंतरा इंजेक्शन जनपद में 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh